जापान की रक्षा मंत्री ने दस्तावेजों को छिपाने के आरोपों पर दिया इस्तीफा

Japans defense minister and one-time rising political star resigns
[email protected] । Jul 28 2017 3:01PM

जापान की रक्षा मंत्री ने संयुक्त शांति रक्षा अभियानों से सेना के दस्तावेजों को छिपाने के आरोपों पर आज इस्तीफा दे दिया जो घोटालों से घिरी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की सरकार के लिए ताजा झटका है।

तोक्यो। जापान की रक्षा मंत्री ने संयुक्त शांति रक्षा अभियानों से सेना के दस्तावेजों को छिपाने के आरोपों पर आज इस्तीफा दे दिया जो घोटालों से घिरी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की सरकार के लिए ताजा झटका है। बहरहाल, टोमोमी इनाडा ने इन आरोपों से इनकार किया है कि कथित तौर पर दस्तावेजों को छिपाने में वह शामिल रहीं। आबे ने कहा कि उन्होंने इनाडा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है तथा विदेश मंत्री फुमियो किशिदो को रक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।

रक्षा मंत्रालय उन आरोपों के बाद आंतरिक जांच कर रहा है कि उसने दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियान में जापान की गतिविधियों को छिपाया जिसमें अफ्रीका के इस संकटग्रस्त देश में सैनिकों के सामने आए खतरे का जिक्र है। इनाडा ने जांच के नतीजों की घोषणा करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया। जांच में ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया जिससे पता चले कि दस्तावेजों को छिपाने की अधिकारियों की योजना की उन्होंने पूर्व अनुमति दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘एक रक्षा मंत्री के तौर पर जिसका काम संगठन के कामकाज को देखना होता है, मैं इसे गंभीर जिम्मेदारी मानती हूं। मैं रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे रही हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़