चीन के राष्ट्रपति ने अमेरिका पर साधा निशाना, कहा- दुनिया को सभ्यताओं की लड़ाई में नहीं पड़ना चाहिए

China President

Jinpingचीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने संयुक्त राष्ट्र के लिए अपने संबोधन में कहा, ‘‘बड़े देशों को बड़े देशों जैसे ही काम करने चाहिए।’’ कोरोना वायरस इस वर्ष की शुरुआत में चीन में उभरा और पूरी दुनिया में फैल गया जिससे अब तक लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

संयुक्त राष्ट्र। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका और उसकी विदेश नीतियों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि दुनिया को सभ्यताओं की लड़ाई में नहीं फंसना चाहिए। चिनफिंग ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए अपने संबोधन में की। शी की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोरोना वायरस महामारी के लिए चीन की जवाबदेही तय करने की मांग करने के बाद आयी है। 

इसे भी पढ़ें: चीन के प्रधानमंत्री शी चिनफिंग की आलोचना करना पड़ा भारी, सुनाई गई 18 साल कैद की सजा

शी चिनफिंग ने संयुक्त राष्ट्र के लिए अपने संबोधन में कहा, ‘‘बड़े देशों को बड़े देशों जैसे ही काम करने चाहिए।’’ कोरोना वायरस इस वर्ष की शुरुआत में चीन में उभरा और पूरी दुनिया में फैल गया जिससे अब तक लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़