फोटो संपादक जॉन मॉरिस का 100 साल की उम्र में निधन

John G. Morris, Renowned Photo Editor in the Thick of History, Dies at 100
[email protected] । Jul 29 2017 2:36PM

बीसवीं सदी की सबसे बेहतरीन तस्वीरों में शामिल कुछ तस्वीरों को प्रकाशित करने वाले मशहूर फोटो संपादक जॉन मॉरिस का पेरिस में निधन हो गया। वह 100 साल के थे।

न्यूयॉर्क। बीसवीं सदी की सबसे बेहतरीन तस्वीरों में शामिल कुछ तस्वीरों को प्रकाशित करने वाले मशहूर फोटो संपादक जॉन मॉरिस का पेरिस में निधन हो गया। वह 100 साल के थे। ‘मैग्नम फोटोज’ ने इसकी जानकारी दी। अपने असाधारण कॅरियर में पिछली सदी की सबसे उथल-पुथल वाली घटनाओं में से कुछ को अपने तस्वीरों के जरिए प्रस्तुत करने वाले मॉरिस ने ‘लाइफ’, ‘मैग्नम’, ‘द वाशिंगटन पोस्ट’, ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘नेशनल जियोग्राफी’ जैसी कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं, समाचार पत्रों और चैनलों के लिए काम किया।

उन्होंने फोटो संपादक के रूप में लंदन स्थित लाइफ मैगजीन के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ली गई तस्वीरों को संपादित किया था। वह मैग्नम के कार्यकारी संपादक भी रहे। जब वियतनाम युद्ध अपने चरम पर था तो उस दौरान उन्होंने सन् 1967 से लेकर 1973 तक न्यूयॉर्क टाइम्स में फोटो संपादक के रूप में काम किया। मॉरिस का जन्म सात दिसंबर 1916 को अमेरिका के न्यूजर्सी में हुआ था और वह शिकागो में पले-बढ़े। उनका निधन फ्रांस की राजधानी पेरिस में उनके घर के पास एक अस्पताल में हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़