नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा से मिले जॉन केरी
वाशिंगटन। नेपाल में आए भीषण भूकंप की घटना के एक साल पूर होने पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा से यहां मुलाकात की और उनसे भूकंप के बाद की स्थिति से उबरने के प्रयासों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘भूकंप के बाद पुनर्निर्माण का कार्य जारी रखने के लिए अमेरिकी मंत्री और उप मंत्री ने नेपाल का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने नेपाल के संविधान के महत्व देते हुए नेपाल से नेपाली लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की खातिर लगातार काम जारी रखने का अनुरोध किया।’’
नेपाल में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के चलते मची तबाही के कारण करीब 9,000 लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे। किर्बी ने कहा, ‘‘इस त्रासदी के एक साल पूरा होने पर हम जरूरत के समय मदद मुहैया कराने वाले कई लोगों के साहस की सराहना करते हैं और छह अमेरिकी मरीन एवं उनके नेपाली समकक्षों सहित उन लोगों को विशेष रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने ऐसा करने समय अपनी जान गंवाई। पीड़ितों की मदद करने की कोशिश के दौरान हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह अमेरिकी मरीनों एवं उनके नेपाली समकक्षों की मौत हो गई थी।’’
अन्य न्यूज़