इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त हुए भारतवंशी अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति

Krishnamurthy

भारतीय-अमेरिकी कृष्णमूर्ति को सीएपीएसी के आव्रजन कार्य बल का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।कृष्णमूर्ति (47) ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं प्रतिनिधि सभा की सदस्य प्रमिला जयपाल के साथ सीएपीएसी आव्रजन कार्य बल का सह-अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से सम्मानित हूं।

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति को ‘कांग्रेशनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस’ (सीएपीएसी) के महत्वपूर्ण आव्रजक कार्य बल का सह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस की सदस्य प्रमिला जयपाल (55) भी कार्य बल की अध्यक्ष हैं। जयपाल प्रतिनिधि सभा में चुनी गई पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं। आव्रजन कार्य बल का लक्ष्य ‘ड्रीमर्स एंड टेम्परेरी प्रोटेक्ट स्टेटस’ (टीपीएस) लाभार्थियों को सुरक्षा देना, समग्र आव्रजन सुधार को समर्थन देना, प्रवासियों संबंधी आवश्यक प्रक्रिया को पुन: स्थापित करना और नागरिकता के लिए पहुंच प्रोत्साहित करने जैसे मामलों में मदद करना है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय-अमेरिकी भव्या लाल बनीं NASA की कार्यकारी प्रमुख

कृष्णमूर्ति (47) ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं प्रतिनिधि सभा की सदस्य प्रमिला जयपाल के साथ सीएपीएसी आव्रजन कार्य बल का सह-अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से सम्मानित हूं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं कि हमारी आव्रजन प्रणाली हमारी अमेरिकी नीतियों को प्रतिबिम्बित करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं कुछ महीने का था, तब मेरे अभिभावक मुझे भारत से अमेरिका लेकर आए थे, क्योंकि उन्हें अमेरिकी सपने में भरोसा था, जैसा कि आज भी आव्रजकों को है।’’ नयी दिल्ली में तमिल भाषी परिवार में जन्मे कृष्णमूर्ति को उनके अभिभावक जब न्यूयार्क लेकर आए थे, तब वह तीन महीने के थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़