किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने मोदी को किर्गिस पारंपरिक टोपी और कोट उपहार में दिया

kyrgyzstan-president-gifts-traditional-hat-coat-to-pm-narendra-modi

राष्ट्रपति जीनबेकोव ने एससीओ परिषद के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें पानी गर्म करने या उबालने का एक पारंपरिक पात्र समोवर उपहार में दिया था।

बिश्केक। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मलेन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किर्गिस्तान की पारंपरिक टोपी और कोट उपहार में दिया है। राष्ट्रपति जीनबेकोव ने एससीओ परिषद के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें पानी गर्म करने या उबालने का एक पारंपरिक पात्र समोवर उपहार में दिया था।

इसे भी पढ़ें: SCO शिखर सम्मेलन में प्रोटोकॉल तोड़ने पर सोशल मीडिया ने की इमरान खान की खिंचाई

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्विटर पर किर्गिस टोपी और कोट पहने मोदी की तस्वीर साझा की है। पीएमओ ने तस्वीर के साथ लिखा कि राष्ट्रपति जीनबेकोव ने बिश्केक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किर्गिस्तान की पारंपरिक टोपी  कल्पक , पारंपरिक कोट  चापन  और पानी गर्म करने का पात्र समोवर उपहार में दिया है। ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी इस शिष्टाचार के लिये राष्ट्रपति जीनबेकोव के आभारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़