Trump के पश्चिम एशिया के दौरे से पहले हमास ने उठाया बड़ा कदम, गाजा में बचे आखिरी अमेरिकी बंधक की होगी रिहाई

American
@WhiteHouse
अभिनय आकाश । May 12 2025 6:51PM

चरमपंथी समूह हमास ने कहा है कि वह गाजा पट्टी में 19 महीने से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखे गए एक अमेरिकी इजराइली नागरिक को सोमवार को रिहा कर सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि इजरायली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा रिहा किया जाएगा। हमास ने पहले कहा था कि वह अलेक्जेंडर को रिहा कर देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस सप्ताह होने वाले पश्चिम एशिया दौरे से ठीक पहले यह घोषणा की गई। ट्रंप की इजराइल यात्रा की योजना नहीं है। अलेक्जेंडर एक इजराइली-अमेरिकी सैनिक है, जो अमेरिका में पला-बढ़ा। अलेक्जेंडर को सात अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व में हुए हमलों के दौरान बंधक बनाया गया था।  

इसे भी पढ़ें: Ceasefire के पीछे कुछ बड़ा छिपाया जा रहा है? सरगोधा एयरबेस में ऐसा क्या हुआ, जिससे हिल गए US और पाकिस्तान

चरमपंथी समूह हमास ने कहा है कि वह गाजा पट्टी में 19 महीने से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखे गए एक अमेरिकी इजराइली नागरिक को सोमवार को रिहा कर सकता है। यह अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के लिए एक सद्भावना संकेत है, जो युद्धरत पक्षों के बीच एक नए युद्धविराम की नींव रख सकता है। इजराइली सैनिक एलेक्जेंडर को 7 अक्टूबर 2023 को हमास के सीमापार हमले के दौरान दक्षिण इजराइल में उनके सैन्य अड्डे से बंधक बनाया गया था। इस हमले के बाद ही गाजा में युद्ध छिड़ गया था। एलेक्जेंडर की अपेक्षित रिहाई मार्च में इजराइल द्वारा हमास के साथ आठ सप्ताह के युद्ध विराम को तोड़ने के बाद पहली होगी। तब उसने गाजा पर भीषण हमले किए थे, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। 

इसे भी पढ़ें: Donald Trump को Qatar की ओर से गिफ्ट में मिलेगा लग्जरी जेट, 400 मिलियन डॉलर है किमत

इजराइल का कहना है कि अलेक्जेंडर समेत 59 बंधक अभी भी कैद में हैं, जिनमें से करीब 24 जीवित बताए जा रहे हैं और बाकी की मौत हो चुकी है। साल 2023 के हमले में हमास के नेतृत्व वाले चरमपंथियों द्वारा पकड़े गए 250 बंधकों में से कई को युद्धविराम समझौतों के तहत रिहा कर दिया गया था। ट्रंप ने कहा कि अपेक्षित रिहाई उम्मीद के अनुसार युद्ध खत्म करने की दिशा में एक कदम है। हमास ने रविवार को एलेक्जेंडर को रिहा करने की अपनी मंशा जाहिर की थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़