वैज्ञानिकों ने डिजाइन किया ऑरिगेमी से प्रेरित हल्का, लचीला रोबोट

Lightweight flexible robot inspired by scientists

वैज्ञानिकों ने ऑरिगेमी से प्रेरित हल्का और लचीला रोबोट डिजाइन किया है जिसका शल्यक्रिया अथवा अंतरिक्ष में इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑरिगेमी कागज को मोड़कर कोई वस्तु बनाने की एक कला है।

वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने ऑरिगेमी से प्रेरित हल्का और लचीला रोबोट डिजाइन किया है जिसका शल्यक्रिया अथवा अंतरिक्ष में इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑरिगेमी कागज को मोड़कर कोई वस्तु बनाने की एक कला है। अमेरिका की केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर कीजू ली और उनकी प्रयोगशाला ने 3डी प्रिंट के रोबोट के मॉडल बनाए जो झुक सकते हैं, सिमट सकते हैं, फैल सकते हैं और मुड़ सकते हैं। इस प्रक्रिया को ‘ट्विस्टर’ (ट्विस्टेड टॉवर रोबोट) कहते हैं।

यह ऑरिगेमी ट्विस्टेड टॉवर से प्रेरित है जिसे वास्तव में जापानी कलाकार मिहोको ताचीबाना ने डिजाइन किया था। इस विधि में टॉवरनुमा ढांचा खड़ा करने के लिये कई ऑरिगेमी खंडों का इस्तेमाल किया जाता है। रोबोटिक्स और उत्पादन में संभावित विभिन्न अनुप्रयोगों के लिये इस ऑरिगेमी डिजाइन को नए तरीके से प्रयोग में लाया गया। हाल में की जू ने ट्विस्टर डिजाइन को प्रिंट हो सकने वाले 3डी मॉडल में सफलतापूर्वक बदला था। इससे, 3डी प्रिंटिंग के जरिये जटिल ऑरिगेमी प्रेरित डिजाइन का निर्माण संभव होता है। उन्होंने कहा, ‘‘ट्विस्टर सख्त शरीर वाले रोबोट से काफी अलग होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़