ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में 15 अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन

Australia

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में कोविड-19 के 22 नए मामले आने के बाद लॉकडाउन को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, सिडनी में वायरस के ‘डेल्टा’ स्वरूप का एक मामला सामने आने बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र में 12 अगस्त से लॉकडाउन लगा है।

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में कोविड-19 के 22 नए मामले आने के बाद लॉकडाउन को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, सिडनी में वायरस के ‘डेल्टा’ स्वरूप का एक मामला सामने आने बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र में 12 अगस्त से लॉकडाउन लगा है। ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र के मुख्यमंत्री एंड्रयू बर्र ने मंगलवार को बताया कि कैनबरा के लॉकडाउन को 15 अक्टूबर तक बढ़ाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के 25,404 नए मामले, 339 और लोगों की मौत

कैनबरा न्यू साउथ वेल्स राज्य से घिरा हुआ है, जहां ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले ‘डेल्टा’ स्वरूप के मामले सामने आए थे। कैनबरा में ‘डेल्टा’ स्वरूप आने से पहले, 4,30,000 लोगों के शहर में 10 जुलाई, 2020 से कोरोना वायरस सामुदायिक संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़