US airspace में जासूसी गुब्बारा उड़ने की रिपोर्ट पर गौर कर रहे हैं : चीन

China
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की अगले सप्ताह होने वाली चीन की यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी या नहीं।

बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह उन रिपोर्टों पर गौर कर रहा है कि चीन का एक जासूसी गुब्बारा अमेरिकी वायु क्षेत्र में उड़ रहा था। उसने इस मुद्दे पर शांति बरतने की अपील की है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की अगले सप्ताह होने वाली चीन की यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी या नहीं। माओ ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन एक जिम्मेदार देश है और उसने अंतरराष्ट्रीय नियमों का हमेशा सख्ती से पालन किया है और चीन का किसी भी संप्रभु देश के क्षेत्राधिकार तथा वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने हमें जानवरों के हवाले कर दिया, रक्षक ही सुरक्षित नहीं तो देश में कौन सुरक्षित? पेशावर ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान पुलिस ने बयां किया दर्द

गुब्बारे के लिए, जैसा कि मैंने अभी कहा, हम जांच कर रहे हैं और स्थिति का पता लगा रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष एक साथ मिलकर इससे शांतिपूर्वक तथा सावधानीपूर्वक निपट सकते हैं।’’ ब्लिंकन का आज चीन आने का कार्यक्रम है जिससे वह कोविड-19 महामारी के बाद से इस देश की यात्रा करने वाले अमेरिका के पहले उच्च अधिकारी होंगे। माओ ने कहा, ‘‘मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि तथ्यों की स्पष्ट जानकारी होने से पहले अटकलें लगाने तथा मामले को सनसनीखेज बनाने से इस मुद्दे से उचित तरीके से निपटने में कोई मदद नहीं मिलेगी। ब्लिंकन की चीन यात्रा को लेकर मेरे पास कोई सूचना नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़