मैक्रों ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी ताकत झोंक देंगे

Macron vows merciless fight against terror
[email protected] । Jul 15 2017 1:23PM

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने संकल्प लिया है कि देश के भीतर और बाहर आतंकवाद के खिलाफ ‘‘पूरी कठोरता के साथ’’ निबटा जाएगा ताकि कट्टरपंथी हमलों को रोका जा सके।

नीस। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने संकल्प लिया है कि देश के भीतर और बाहर आतंकवाद के खिलाफ ‘‘पूरी कठोरता के साथ’’ निबटा जाएगा ताकि कट्टरपंथी हमलों को रोका जा सके। पिछले वर्ष फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस (बास्तिले दिवस) पर रिवेरा क्षेत्र के नीस शहर में एक आतंकवादी हमले में 86 लोगों की मौत हो गई थी।

शुक्रवार को हमले की पहली बरसी पर मैक्रों ने हमले के वक्त सबसे पहले सक्रिय होने वाले पुलिस एवं बचाव दल कर्मियों और अस्पताल के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एक भाषण में कहा, ‘‘मैं आपका शुक्रगुजार हूं’’। इस अवसर पर हमले के कुछ पीड़ित अपने परिजनों के साथ मौजूद थे। राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के बाद मैक्रों ने 14 जुलाई 2016 को हुए हमले में मारे गए लोगों को याद किया। पिछले वर्ष फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर आतिशबाजी के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे लोगों को एक ट्रक ने रौंद दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़