बारूदी सुरंग में विस्फोट से माली के पांच सैनिकों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 12 2017 2:50PM
बारूदी सुरंग की चपेट में आने से माली के पांच सैनिकों की मौत हो गई। विस्फोट मध्य सेगौ और मोपती क्षेत्र के बीच हुआ। माली के एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ''''हमने पांच सैनिकों को खो दिया है।''''
बमाको। बारूदी सुरंग की चपेट में आने से माली के पांच सैनिकों की मौत हो गई। विस्फोट मध्य सेगौ और मोपती क्षेत्र के बीच हुआ। माली के एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ''हमने पांच सैनिकों को खो दिया है। उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया था। वे सभी एक ही वाहन में सवार थे।’’
माली सेना के एक अन्य सूत्र ने विस्फोट की पुष्टि की और बिना किसी समूह का नाम लिए ‘आतंकवादियों’ को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। वर्ष 2013 में इस्लामी विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के बाद से ही माली सेना और संयुक्त राष्ट्र बलों के खिलाफ विस्फोटक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है और उन पर घात लगाकर भी हमले किए जाते हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़