चीन में पुरुषों ने पहने महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स, अब महिलाएं नहीं पुरुष करतें हैं लॉन्जरी विज्ञापन

chinese model
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

चीन में अब महिलाओं के लॉन्जरी विज्ञापन करते हुए महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष नजर आ रहे है। यहां पुरुषों को ही लॉन्जरी ऐड करने के लिए कहा गया है। चीन एक बार फिर से अपनी अजीब पॉलिसी के कारण चर्चा में आ गया है।

चीन की सड़कों पर इन दिनों कछ मॉडल बेहद अजीब से दिख रहे है। यहां हर जगह अब महिला अंडर गार्मेंट्स का विज्ञापन करते हुए पुरुष मॉडल्स दिख रहे है। दरअसल चीन ने महिला मॉडलों के लॉन्जरी विज्ञापन करने पर रोक लगा दी है, जिसके बाद अब हर अंडर गार्मेंट्स के विज्ञापन में मेल मॉडल्स दिख रहे है।

इस तरह के कई वीडियो क्लीप्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं जिसमें पुरुष मॉडल कई तरह की लॉन्जरी से लेकर नाइट गाउन पहने दिख रहे है। फिमेल्स मॉडल्स द्वारा रोक लगाने के बाद अब अंडरगार्मेंट्स बेचने वाली कंपनियों ने पुरुष मॉडल्स को इनका विज्ञापन करने के लिए हायर किया है।

जानकारी के मुताबिक चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पुरुष मॉडल्स महिलाओं की लॉन्जरी पहने दिख रहे है। हालांकि चीन में ये काफी आम हो गया है क्योंकि यहां महिला मॉडल्स को विज्ञापन करने पर बैन लग गया है। चीन में ऐसा कानून आया है जिसके बाद महिला मॉडल्स लॉन्जरी पहन कर मॉडलिंग नहीं कर सकती है। इस कानून के बाद कंपनियों ने विज्ञापन करने का नया तरीका निकाला और पुरुषों को महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स पहनाने शुरू किए।

ऐसा आ रहा रिएक्शन

वहीं सोशल मीडिया पर पुरुषों के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें वो महिलाओं के अंडर गार्मेंट्स पहने हुए दिख रहे है। पुरुष कई स्टाइलिश लॉन्जरी पहने दिख रहे है। कई यूजर्स ने कहा कि पुरुष महिलाओं के कपड़ों को भी अच्छे तरीके से कैरी करते है। हालांकि कई लोगों ने चीन की नई पॉलिसी का विरोध किया है और कहा कि इस तरह महिला मॉडल्स की रोजी रोटी छिनने वाली कानूनों को बंद होना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़