ब्रिक्स देशों को गुमराह कर रहे मोदीः पाकिस्तान

[email protected] । Oct 17 2016 10:06AM

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आरोप लगाया है कि भारतीय नेता पाकिस्तान के मुद्दे पर ब्रिक्स देशों को ‘‘गुमराह’’ कर रहे हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के ‘‘आतंकवाद की जननी’’ होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आरोप लगाया है कि भारतीय नेता इस मुद्दे पर ब्रिक्स देशों को ‘‘गुमराह’’ कर रहे हैं।

अजीज ने कहा, ‘‘श्री मोदी अपने ब्रिक्स और बिम्सटेक सहयोगियों को गुमराह कर रहे हैं।’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में ‘‘अपनी निर्ममता को छिपाने के लिए व्यग्रता से प्रयास कर रहा है।’’ अजीज ने कहा कि आतंकवाद की निंदा करने में पाकिस्तान ब्रिक्स और बिम्सटेक के सभी सदस्यों के साथ है तथा वह ‘‘पाकिस्तान की धरती पर भारतीय राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सहित’’ बिना किसी भेदभाव के आतंकवाद की समस्या से मुकाबला करने के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता जताता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़