PM मोदी और शी जिनपिंग ने प्रसिद्ध ईस्ट लेक के किनारे सैर की

Modi, Xi Jinping begin second day of informal summit with a walk around the famous East Lake
[email protected] । Apr 28 2018 1:00PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज यहां अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरूआत यहां प्रसिद्ध ईस्ट लेक (झील) के किनारे सैर के साथ की।

वुहान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिगपिंग ने आज यहां अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरूआत यहां प्रसिद्ध ईस्ट लेक (झील) के किनारे सैर के साथ की। इस सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंध को सुधारने और संबंधों में कड़वाहट भरने वाले विवादित मुद्दों के समाधान पर बातचीत हुई।

दोनों नेताओं ने आज यहां झील के किनारे सैर के साथ ही करीब एक घंटे तक नौका-विहार भी किया। दोनों नेता शी द्वारा मोदी के सम्मान में दिये गए दोपहर के भोज के दौरान भी अकेले में बात करेंगे। प्रधानमंत्री आज स्वदेश के लिये रवाना होंगे। दोनों नेताओं ने कल गर्मजोशी भरे माहौल में व्यापक बातचीत की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़