बीते हफ्ते कोविड-19 के 2.1 करोड़ से ज्यादा नए मामले सामने आए, डब्ल्यूएचओ ने दी जानकारी

corona virus

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमीक्रोन के यात्रा संबंधी मामले सामने आने के बाद कई देशों में इस स्वरूप का सामुदायिक प्रसार होने लगा है। हालांकि, उसने बताया कि जिन देशों में बीते वर्ष नवंबर-दिसंबर में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़े थे,

(योषिता सिंह) संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा, (भाषा) दुनियाभर में बीते हफ्ते कोरोना वायरस संक्रमण के 2.1 करोड़ से ज्यादा नए मामले सामने आए और महामारी की शुरुआत के बाद से साप्ताहिक स्तर पर यह सर्वाधिक आंकड़ा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह जानकारी दी। वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने इस बात पर भी जोर दिया है कि डेल्टा स्वरूप से ज्यादा मारक क्षमता एवं प्रजनन दर होने के कारण ओमीक्रोन स्वरूप धीरे-धीरे सार्स-कोव-2 वायरस का प्रमुख स्वरूप बनता जा रहा है। डब्ल्यूएचओ की ओर से मंगलवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, बीते हफ्ते (17 से 23 जनवरी के बीच) वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के नए मामलों में पांच फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 2.1 करोड़ से ज्यादा नए मरीज आए। वहीं, संक्रमण से 50 हजार से अधिक लोगों की जान भी गई। आंकड़ों के मुताबिक, बीते हफ्ते सर्वाधिक नए मामले अमेरिका (42,15,852 नए मामले; 24 प्रतिशत की कमी), फ्रांस (24,43,821 नए मामले; 21 प्रतिशत की वृद्धि), भारत (21,15,100 नए मामले; 33प्रतिशत वृद्धि), इटली (12,31,741 नए मामले; पिछले सप्ताह के समान) और ब्राजील (8,24,579 नए मामले; 73 प्रतिशत की वृद्धि) में रिकॉर्ड किए गए। वहीं, मौतों की बात करें तो डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा जानें अमेरिका (10,795 नई मौतें; 17 फीसदी की कमी), रूस (4,792 नई मौतें; 7 फीसदी की कमी), भारत (3,343 नई मौतें; 47 फीसदी की वृद्धि), इटली (2440 नई मौतें; 24 प्रतिशत की वृद्धि) और ब्रिटेन (1888 नई मौतें; पिछले सप्ताह के आंकड़ों के समान) में गईं।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमीक्रोन के यात्रा संबंधी मामले सामने आने के बाद कई देशों में इस स्वरूप का सामुदायिक प्रसार होने लगा है। हालांकि, उसने बताया कि जिन देशों में बीते वर्ष नवंबर-दिसंबर में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़े थे, वहां इनमें या तो कमी आ चुकी है या फिर कमी दिखनी शुरू हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़