Prabhasakshi Newsroom | मेरी पत्नी बुशरा को खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाकर दिया गया, Pakistan की जेल में बंद Imran Khan का सनसनीखेज दावा

Bushra
Twitter viral pic
रेनू तिवारी । Apr 20 2024 4:37PM

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को "टॉयलेट क्लीनर" मिला हुआ खाना दिया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया क्योंकि वह रोजाना "जहरीला भोजन" खाने के बाद पेट के संक्रमण से जूझ रही थीं।

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को "टॉयलेट क्लीनर" मिला हुआ खाना दिया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया क्योंकि वह रोजाना "जहरीला भोजन" खाने के बाद पेट के संक्रमण से जूझ रही थीं। 49 वर्षीय बुशरा बीबी को हाल ही में भ्रष्टाचार के एक मामले के साथ-साथ 71 वर्षीय इमरान खान के साथ उनके अवैध विवाह के मामले में दोषी ठहराया गया था और वर्तमान में उन्हें इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके में उनके बानी गाला निवास में हिरासत में रखा गया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान, जो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख भी हैं, ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के दौरान ये आरोप लगाए।

पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा कि शौकत खानम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ असीम यूसुफ ने इस्लामाबाद के शिफा इंटरनेशनल अस्पताल में बुशरा बीबी का परीक्षण कराने की सिफारिश की थी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया कि जेल अधिकारी पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) अस्पताल में परीक्षण करने पर अड़े हुए थे।

इसे भी पढ़ें: Video : सबके सामने बस उतरने ही वाली थी Poonam Pandey की ड्रेस, सरेआम दिख गया आधा प्राइवेट पार्ट, किसी तरह संभाल कर भागी एक्ट्रेस

सुनवाई के दौरान जज ने इमरान खान से हिरासत में रहते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से बचने को कहा। जवाब में, पूर्व प्रधान मंत्री ने तर्क दिया कि वह नियमित रूप से पत्रकारों से मिलते हैं क्योंकि उनके बयानों को गलत तरीके से उद्धृत किया जाता है।

कई मामलों में दोषी ठहराए जा चुके इमरान खान ने अनुरोध किया कि उन्हें सुनवाई के बाद मीडिया से 10 मिनट की बातचीत की इजाजत दी जाए।

17 अप्रैल को इमरान खान ने आरोप लगाया कि बुशरा बीबी की कैद के लिए पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। उसने जनरल मुनीर को धमकी भी दी कि अगर उसकी पत्नी को कुछ हुआ तो।

इसे भी पढ़ें: 'बहुत कर दिए..इतना बाल बच्चा पैदा करना चाहिए क्या?' लालू-राबड़ी पर CM Nitish का तंज

उन्होंने कहा, ''मेरी पत्नी को दी गई सजा में जनरल असीम मुनीर सीधे तौर पर शामिल हैं।'' उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दोषी ठहराने वाले जज को फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया था।

उन्होंने आगे कहा, "अगर मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो मैं असीम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा, जब तक मैं जिंदा हूं मैं असीम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा. मैं उनके असंवैधानिक और गैरकानूनी कदमों का पर्दाफाश करूंगा।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़