NATO देशों ने यूक्रेन को 1,500 लड़ाकू वाहन, 230 टैंक भेजे

NATO
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि 1,550 से अधिक बख्तरबंद वाहनों, 230 टैंकों और अन्य उपकरणों के साथ सदस्य देशों ने यूक्रेन को ‘बड़ी तादाद में कारतूस’ भेजे हैं। साथ ही, संगठन ने यूक्रेन की नौ से अधिक नयी ब्रिगेड को प्रशिक्षित किया है और उन्हें उपकरण दिये हैं।

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देशों ने रूस के साथ युद्ध के दौरान सहायता करने के अपने वादों के मद्देनजर यूक्रेन को 98 प्रतिशत से अधिक लड़ाकू वाहनों की आपूर्ति की। सैन्य गठबंधन के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन अब जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार है। नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि 1,550 से अधिक बख्तरबंद वाहनों, 230 टैंकों और अन्य उपकरणों के साथ सदस्य देशों ने यूक्रेन को ‘बड़ी तादाद में कारतूस’ भेजे हैं। साथ ही, संगठन ने यूक्रेन की नौ से अधिक नयी ब्रिगेड को प्रशिक्षित किया है और उन्हें उपकरण दिये हैं।

नयी ब्रिगेड में 30,000 से अधिक सैनिकों के होने का अनुमान है। स्टोल्टेनबर्ग ने ब्रसेल्स में संवाददाताओं से कहा, “इससे यूक्रेन मजबूत स्थिति में आएगा और अपने क्षेत्र को दोबारा हासिल करने में सक्षम होगा।” उनकी यह टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के फोन पर बात करने के एक दिन बात आई है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को अपने यूक्रेनियाई समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की थी और आगाह किया था कि ‘परमाणु युद्ध की स्थिति में कोई विजेता नहीं होगा’। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि चल रहे युद्ध में बुधवार और बृहस्पतिवार के बीच कम से कम सात नागरिक मारे गए और 33 घायल हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़