‘‘नवाज शरीफ जेल में आते-जाते रहेंगे’’: पाक मंत्री

nawaz-sharif-will-keep-going-and-going-in-jail-pakistan-minister-says
[email protected] । Sep 21 2018 1:11PM

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने गुरूवार को नवाज शरीफ की भ्रष्टाचार में मामले में जमानत पर जेल से रिहाई को ज्यादा तवज्जो न देते हुए कहा, ‘‘नवाज शरीफ जेल से आते जाते रहेंगे।’’

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने गुरूवार को नवाज शरीफ की भ्रष्टाचार में मामले में जमानत पर जेल से रिहाई को ज्यादा तवज्जो न देते हुए कहा, ‘‘नवाज शरीफ जेल से आते जाते रहेंगे।’’ पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि शरीफ को सिर्फ जमानत मिली है, उन्हें उनके खिलाफ लगे आरोपों से मुक्त नहीं किया गया है।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (रिटा.) मुहम्मद सफदर को एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में मिली जेल की सजा को निलंबित कर दिया था। उन्हें रावलपिंडी की अडियाला जेल से रिहा किया गया। इस्लामाबाद की एक जवाबदेही अदालत ने शरीफ, मरियम और सफदर को लंदन में भ्रष्ट तरीके से चार लग्जरी फ्लैट खरीदने के मामले में छह जुलाई को क्रमश: 10 साल, सात साल और एक साल कैद की सजा सुनाई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़