नए फाइनेंस मिनिस्टर ऋषि सुनक 11 मार्च को पेश करेंगे ब्रिटेन का बजट

new-finance-minister-rishi-sunak-will-present-uk-budget-on-march-11
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि सरकार पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च को बजट पेश करेगी।सुनक ने ट्विटर पर लिखा है कि वह बजट की तैयारी में जुटे हैं और दिसंबर में आम चुनाव से पहले जो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अगुवाई में कंजर्वेटिव पार्टी ने वादे किये गये थे, उसे पूरा करेंगे।

लंदन। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि सरकार पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च को बजट पेश करेगी। उन्होंने देश की क्षमता के अनुसार आगे बढ़ाने और मतदाताओं से किये गये वादे को पूरा करने का वादा किया। 

इसे भी पढ़ें: भारतीयों का जलवा, नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नये वित्त मंत्री

सुनक भारतीय मूल के हैं और इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। ऐसी अटकलें थी कि बजट पेश करने में देरी हो सकती है। इसका कारण पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद का 13 फरवरी को अचानक से वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देना है। उसके बाद सुनक को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी। उन्होंने कहा कि वह पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च को बजट पेश करेंगे।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में नकली बम बांध कर हमलावर ने लोगों पर किया चाकू से हमला

सुनक ने ट्विटर पर लिखा है कि वह बजट की तैयारी में जुटे हैं और दिसंबर में आम चुनाव से पहले जो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अगुवाई में कंजर्वेटिव पार्टी ने वादे किये गये थे, उसे पूरा करेंगे। ऐसी अफवाह है कि जाविद और प्रधानमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार डोमनिक क्यूमिंग्स के बीच मतभेद के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया। 

इसे भी देखें- Brexit deal पर लगी British संसद की सील, समझिये क्या है पूरा मामला

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़