न्यू जर्सी के गवर्नर ने पगड़ी पहनकर की सिख समुदाय की प्रशंसा

वाशिंगटन। न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने राज्य में विकास और सांस्कृतिक विविधता में अमेरिकी सिखों के योगदान की सराहना की। सिख पगड़ी पहनकर मर्फी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में ‘‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह’’ के साथ अपने भाषण की शुरुआत की।
United States: New Jersey Governor Phil Murphy (centre), State Attorney General Gurbir Grewal (right) and Hoboken Mayor Ravinder Bhalla (left), were felicitated during the 550th birth anniversary event of Guru Nanak Dev in New Jersey, yesterday. pic.twitter.com/cONTYtxyvG
— ANI (@ANI) November 24, 2019
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को आर्थिक सहायता देना बंद करे अमेरिका, यह मदद खतरनाक होगी: फेयर
अमेरिका के इतिहास में पहले सिख-अमेरिकी अटॉर्नी जनरल गुरबीर सिंह ग्रेवाल ने दिवंगत भारतीय अमेरिकी पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल का हवाला देते हुए सिख समुदाय की सराहना की। धालीवाल को सितंबर में टेक्सास में यातायात रोकने की ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि धालीवाल ने अपने समुदाय की रक्षा की और अन्यों की सेवा में अपने जीवन का बलिदान कर दिया। इस त्रासदी में पूरी दुनिया ने देखा कि हम बतौर सिख जानते है कि गुरु नानक ने हमें क्या सिखाया।
अन्य न्यूज़