नए अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंध से ईरान पर कोई असर नहीं पड़ेगा: अब्बास मूसावी

new-us-economic-sanctions-will-not-affect-iran-abbas-moosavi

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसावी ने तेहरान में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें नहीं पता कि (नए प्रतिबंध) क्या हैं और वे किसे लक्ष्य बनाना चाहते हैं। उसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

तेहरान। नए आर्थिक प्रतिबंध लगाने की अमेरिका की तैयारी के बीच ईरान ने सोमवार को कहा कि नयी पाबंदी से उसपर कोई असर नहीं पड़ेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसावी ने तेहरान में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें नहीं पता कि (नए प्रतिबंध) क्या हैं और वे किसे लक्ष्य बनाना चाहते हैं। उसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की समझदारी को उसकी कमजोरी समझने की भूल न करे ईरान: अमेरिकी NSA

उन्होंने कहा कि क्या कोई प्रतिबंध बचा है जिसे हमारे देश पर अमेरिका ने हाल में या पिछले 40 साल में नहीं लगाया है। मास्को से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध की आलोचना करते हुए नए आर्थिक प्रतिबंध को ‘‘अवैध’’ बताया। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि हम इन प्रतिबंधों को अवैध मानते हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़