मलेशिया के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ेगा उत्तर कोरिया, अमेरिका है बड़ा कारण

north korea

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘‘मलेशिया के साथ कूटनीतिक संबंधों को पूरी तरह तोड़ने की घोषणा कर रहा है जिसने अमेरिका के दबाव में उत्तर कोरिया के खिलाफ पूरी तरह प्रतिकूल कदम उठाया है।’’

सियोल। उत्तर कोरिया ने मलेशिया की एक अदालत के हाल ही में आए उस फैसले के विरोध में उससे कूटनीतिक संबंध समाप्त करने का फैसला किया है जिसमें उत्तर कोरिया के एक नागरिक को धनशोधन के आरोपों में अमेरिका प्रत्यर्पित किये जाने का आदेश दिया गया है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘‘मलेशिया के साथ कूटनीतिक संबंधों को पूरी तरह तोड़ने की घोषणा कर रहा है जिसने अमेरिका के दबाव में उत्तर कोरिया के खिलाफ पूरी तरह प्रतिकूल कदम उठाया है।’’

इसे भी पढ़ें: चीन के साथ खुलकर बातचीत करना चाहता है अमेरिका, कई मुद्दों पर चल रहा टकराव

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में मलेशिया की शीर्ष अदालत ने उत्तर कोरियाई नागरिक के इस दावे को खारिज कर दिया था कि अमेरिका के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। अदालत ने कहा कि उत्तर कोरियाई नागरिक को अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़