उत्तर कोरिया के वीडियो में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पर रॉकेट हमला

[email protected] । Apr 5 2016 3:55PM

उत्तर कोरिया की एक वेबसाइट ने एक नया दुष्प्रचार वीडियो जारी किया है, जिसमें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति निवास और सोल स्थित अन्य सरकारी इमारतों पर कई रॉकेट हमले करते दिखाया गया है।

सोल। उत्तर कोरिया की एक वेबसाइट ने एक नया दुष्प्रचार वीडियो जारी किया है, जिसमें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति निवास ‘ब्लू हाउस’ और सोल स्थित अन्य सरकारी इमारतों पर कई रॉकेट हमले करते दिखाया गया है। उत्तर कोरिया की वेबसाइट ‘डीपीआरके टूडे’ पर सोमवार को इसे अपलोड किया गया था। इसी वेबसाइट ने 10 दिन पहले वाशिंगटन पर परमाणु हमले वाला एक अन्य वीडियो भी जारी किया था। उत्तर कोरिया के छह जनवरी को अपने चौथे परमाणु परीक्षण को अंजाम देने के बाद से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ गया है। मार्च की शुरूआत में दक्षिण कोरिया-अमेरिका के वार्षिक युद्ध अभ्यासों के शुरू होने की प्रतिक्रिया में पिछले महीने के दौरान उत्तर कोरिया ने सोल और वाशिंगटन पर बार बार हमले की धमकी दी है।

संयुक्त अभ्यास आम तौर पर होने वाले अभ्यास से बड़ा है और व्यापक संघर्ष की स्थिति में उत्तर कोरिया के नेतृत्व को ‘‘बेअसर’’ करने के लिए इसमें एक विशेष अभियान भी शामिल किया गया है। उत्तर कोरिया ने इसे अपने नेता किम जोंग-उन और कोरियान पिपुल्स आर्मी (केपीए) पर सीधा खतरा बताया और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे को माफी मांगने और ऐसी रणनीति तैयार करने वालों को सजा देने की मांग करते हुए उन्हें ‘‘अल्टीमेटम’’ भी दिया। 88 सेकंड के इस नए वीडियो का शीर्षक है- ‘‘अगर अल्टीमेटम का जवाब नहीं मिला..’’। इस वीडियो में उत्तर कोरिया में मोबाइल लॉन्चर से रॉकेट दागते हुए दिखाया गया है साथ ही ‘ब्लू हाउस’ और अन्य इमारतों को आग की लपटों में नष्ट होते हुए दिखाया गया है। वीडियो का अंत एक चेतावनी संदेश से होता है, जिसमें लिखा है- ‘‘सबकुछ जलकर खाक हो जाएगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़