Pak Security Forces ने अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में सात आतंकवादियों को मार गिराया

Pak security
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद हुआ है। पाकिस्तान लगातार तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार से सीमा पर प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कहता रहा है।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान से लगती सीमासे अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को बुधवार को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी।

फौज की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले गुलाम खान के स्पिंकई इलाके में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सरहद के पास सात आतंकवादियों की गतिविधि को देखा। उसने कहा कि घुसपैठियों को घेर लिया गया और मुठभेड़ के दौरान सभी सात आतंकवादी मारे गए।

मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद हुआ है। पाकिस्तान लगातार तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार से सीमा पर प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कहता रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़