पाकिस्तान की सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सवार सभी चार लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 27 2020 11:46AM
पाकिस्तान की सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। सैन्य सूत्रों ने बताया कि मृतकों में पायलट, सह पायलट और दो अन्य सैनिक शामिल हैं।
मुल्तान। पाकिस्तान की सेना का एक हेलीकॉप्टर शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। सेना के सूत्रों ने रविवार को बताया कि हेलीकॉप्टर एक सैनिक का शव ले जा रहा था जिसकी हिमस्खल में फंसकर मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि शनिवार शाम एस्तोर जिले के उत्तरी मिनिमार्ग क्षेत्र में तकनीकी खामी की वजह से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सैन्य सूत्रों ने बताया कि मृतकों में पायलट, सह पायलट और दो अन्य सैनिक शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़