पाकिस्तान दुनिया के लिए खतरा, उसका बायकॉट करना होगा- बेल्जियम के सांसद का बड़ा बयान

Philip Dewinter
निधि अविनाश । Oct 4 2021 12:55PM

उत्तरी यूरोप के देश बेल्जियम ने पाकिस्तान को आतंकियों का समर्थन करने वाला देश करार दिया है। एक खबर के मुताबिक,बेल्जियम के प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बेल्जियम के सांसद फिलिप डेविन्टर ने खुलेआम पाकिस्तान को आतंकी देश बताया और पाक के हरकतों पर चिंता भी जाहिर की।

ओसामा बिन लादेन जैसे आंतकी को पनाह देने वाला पाकिस्तान आतंकवाद को सपोर्ट करता है इस बात से तो पूरी दुनिया ही वाकिफ है और अब तो नौबत ऐसी है कि तालिबान का सपोर्ट करने के चक्कर में पाकस्तान अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार चुका है। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकुमत का समर्थन करने वाले पाकिस्तान का अब कई देश खुलकर विरोध कर रहे हैं।हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने लंदन दौरे पर आए थे जहां उनका जमकर विरोध हुआ। वहीं बेल्जियम देश भी पाकिस्तान का खुलेआम विरोध करता नजर आ रहा है। उत्तरी यूरोप के देश बेल्जियम ने पाकिस्तान को आतंकियों का समर्थन करने वाला देश करार दिया है। एक खबर के मुताबिक,बेल्जियम के प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बेल्जियम के सांसद फिलिप डेविन्टर ने खुलेआम पाकिस्तान को आतंकी देश बताया और पाक के हरकतों पर चिंता भी जाहिर की। 

इसे भी पढ़ें: देशभक्ति की नई परीक्षा! बलूच अधिकारियों को फोन में सेट करना होगा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाली कॉलर ट्यून

पाकिस्तान का करें बायकॉट!

बेल्जियम के सांसद फिलिप डेविन्टर ने आतंकियों  का समर्थन करने वाले पाकिस्तान के साथ रिश्ता नहीं रखने को कहा है। उन्होनें कहा कि, तालिबान की तरह पाकिस्तान भी दुनिया के लिए एक खतरा है। फिलिप डेविन्टर ने यूरोपियन यूनियन की राजनीतिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आगे कहा कि, पाकिस्तान पूरे क्षेत्र को अशांत करने की कोशिश में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो हमेशा से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को बढ़ावा देता है और आगे भी देता आएगा। उन्होंने दुनियाभर के देशों से पाकिस्तान को बायकॉट करने के लिए कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़