आतंकवाद से निपटने के लिए पाक ने किया सहयोग का आह्वान

Pakistan calls for cooperation to combat terrorism
[email protected] । Jan 21 2018 2:43PM

पाकिस्तान ने काबुल के एक लग्जरी होटल में हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की तथा देशों से बढ़ते आतंकवाद से प्रभावी तरीके से निपटने एवं इसके खात्मे के लिए सहयोग का आह्वान किया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने काबुल के एक लग्जरी होटल में हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की तथा देशों से बढ़ते आतंकवाद से प्रभावी तरीके से निपटने एवं इसके खात्मे के लिए सहयोग का आह्वान किया। काबुल के इंटरकॉन्टीनेन्टल होटल में घुस कर बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए। सुरक्षा बलों को इन हमलावरों से निपटने में करीब 12 घंटे का समय लगा। विदेश विभाग ने एक बयान में कहा ‘‘पाकिस्तान बीती शाम काबुल के होटल में हुए निर्मम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है।’’

बयान में आगे कहा गया है ‘‘हमारे विचार से, आतंकवाद के बढ़ते खतरे से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए देशों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है।’’अफगानिस्तान पाकिस्तान पर उन आतंकियों को सुरक्षित पनाह मुहैया कराने का आरोप लगाता है जो अफगानिस्तान में आतंकी हमले करते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़