अमेरिकी मदद के बिना रह सकता है पाकिस्तान: आसिफ

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 19 2018 9:31AM
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान ने अमेरिका से स्पष्ट कर दिया है कि इस्लामाबाद अमेरिकी मदद के बिना भी रह सकता है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान ने अमेरिका से स्पष्ट कर दिया है कि इस्लामाबाद अमेरिकी मदद के बिना भी रह सकता है। आसिफ ने विदेश मामलों की सीनेट की स्थायी समिति से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बाद से दोनों देशों संबंध पहले जैसी स्थिति में नहीं है।
उन्होंने कहा कि, ‘पाकिस्तान अमेरिका के साथ अपने संबंध में संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है और सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान अमेरिकी मदद के बिना भी रह सकता है।’
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़