पाकिस्तान ने किर्गिजस्तान में चीनी दूतावास पर हमले की निंदा की

पाकिस्तान ने किर्गिजस्तान में चीनी दूतावास पर आत्मघाती कार बम हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘कायरतापूर्ण आतंकी’ हमला बताया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने किर्गिजस्तान में चीनी दूतावास पर आत्मघाती कार बम हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘कायरतापूर्ण आतंकी’ हमला बताया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''पाकिस्तान इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है।’’

उसने कहा, ''हम मुश्किल की इस घड़ी में हम चीन के साथ खड़े हैं. और उनके साथ एकजुटता की भावना व्यक्त करते हैं।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़