Economic Crisis: घुटनों पर आया कंगाल पाकिस्तान, अमेरिका के आगे फैलाए हाथ, IMF को मनाने को कहा

Pakistan Economic Crisis
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 27 2023 1:58PM

पाकिस्तान ने अमेरिकी अधिकारियों से कहा है कि वे अपने प्रभाव से शर्तों को नरम करवाएं, क्योंकि देश आर्थिक और राजनीतिक दोनों रूप से एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है।

पाकिस्तान के लिए एक-एक दिन भारी पड़ रहा है। पाकिस्तान का वही हाल होने जा रहा है जो कुछ दिन पहले श्रीलंका का हुआ था। इसका दावा भी खुद पाकिस्तान का मीडिया ही कर रहा है। घर में अनाज नहीं है, पेट्रोल पंपों पर तेल की किल्लत हो रही है। रसोई में गैस नहीं है, अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं और बैंकों में कैश नहीं है। ऐसी हालात में जनता सड़कों पर निकल रही है। एक बड़े आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान ने अपने वित्त को संतुलित रखने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की मदद मांगी है। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कर्ज की शर्तों को नरम करने के लिए अमेरिका से मदद मांग रहा है। पाकिस्तान ने अमेरिकी अधिकारियों से कहा है कि वे अपने प्रभाव से शर्तों को नरम करवाएं, क्योंकि देश आर्थिक और राजनीतिक दोनों रूप से एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है। बता दें कि पाक में महंगाई दर उच्च स्तर पर है और विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घट रहा है। अगर आईएमएम से कर्ज मिला तो पाक के लिए मदद के और भी दरवाजे खुल जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: SCO बैठक में हिस्सा लेने पर अब तक बिलावल भुट्टो ने नहीं लिया फैसला, जानें क्या निर्णय लेगा पाकिस्तान

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार एक बैठक के दौरान, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से वाशिंगटन स्थित बहुपक्षीय ऋणदाता को कार्यक्रम को बहाल करने में पाकिस्तान के प्रति उदार होने के लिए मनाने में मदद की गुहार लगाई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि डार ने आगंतुकों से कहा कि पाकिस्तान अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेगा और देश में आर्थिक स्थिरता लाने के लिए बहुत कड़े फैसले लेगा।

इसे भी पढ़ें: मौत या नजरबंदी का डर नहीं, फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद बोले इमरान खान- देश का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा

पाकिस्तान की क्या योजना है?

जैसा कि राष्ट्रीय मितव्ययिता समिति द्वारा सिफारिश की गई है, पाकिस्तान नीचे दिए गए कदमों पर विचार कर रहा है-

प्राकृतिक गैस/बिजली की कीमतों में वृद्धि

सैन्य और नागरिक नौकरशाहों को आवंटित भूखंडों की वसूली

सांसदों को 15 फीसदी कम वेतन दे रहे हैं

सांसदों के लिए विवेकाधीन योजनाओं को समाप्त करना

इंटेल एजेंसियों को विवेकाधीन वित्त पोषण समाप्त करना

प्रीपेड गैस/बिजली मीटर की ओर मुड़ना

वेतन के साथ मिलने वाले भत्तों को खत्म करना

सभी स्तरों पर पेट्रोल के उपयोग को 30 प्रतिशत तक कम करना

विदेश यात्राओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए

लग्जरी वाहनों की खरीद पर पूरी तरह से रोक लगा दी है 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़