'पाकिस्तान को सता रहा एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर', पुंछ आतंकी हमले के बाद बोले पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक

Abdul Basit
ANI
अंकित सिंह । Apr 26 2023 6:51PM

पुंछ आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में जवाबी हमले का डर मंडराने लगा है और यह चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में एक वीडियो में बासित ने कहा कि अब पाकिस्तान में लोग भारत द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक के बारे में बात कर रहे हैं।

पुंछ आतंकी हमले को लेकर भारत में एक बार फिर से पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है। इस हमले में हमारे 5 जवान शहीद हो गए थे। इसी हमले की जांच लगातार जारी है। इन सब के बीच पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित का बड़ा बयान आया है। पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित इस बात का डर है कि भारत पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक करेगा। पुंछ आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में जवाबी हमले का डर मंडराने लगा है और यह चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में एक वीडियो में बासित ने कहा कि अब पाकिस्तान में लोग भारत द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक के बारे में बात कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan की आर्मी, सरकार और ISI ने मिलकर रची पुंछ वाली साजिश? भारत को लेकर 'शरीफ' भाईयों की सोच एक जैसी क्यों?

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अब वे ऐसा करेंगे क्योंकि वे इस साल एससीओ की बैठक और जी20 की अध्यक्षता कर रहे हैं। जब तक वे जी-20 के अध्यक्ष पद पर हैं, तब तक मुझे भारत से कोई दुस्साहस नहीं दिखता। लेकिन अगले साल चुनावों के दौरान, भारत फिर से ऐसा कर सकता है। यह भारत में चुनाव से ठीक पहले हो सकता है। उन्होंने पुंछ आतंकी हमले पर कहा कि जिसने भी यह किया है, चाहे वह मुजाहिदीन हो या कोई भी, उन्होंने नागरिकों को नहीं, बल्कि सेना को निशाना बनाया है। वे एक वैध संघर्ष में लगे हुए हैं। यदि आप एक आंदोलन कर रहे हैं, तो आप सेना को निशाना बना रहे हैं, लेकिन नागरिकों को नहीं, अंतरराष्ट्रीय कानून अनुमति देता है। 

इसे भी पढ़ें: Poonch Terror Attack: जांच के बीच फारूक अब्दुल्ला बोले, निर्दोष लोगों को प्रताड़ित ना किया जाए

जाहिर सी बात है कि अब्दुल बासित पुंछ आतंकी हमले को सही ठहराने की कोशिश की है। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे एक बड़े अभियान के तहत अभी तक करीब 50 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। यह अभियान मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राइफल्स इकाई द्वारा आयोजित इफ्तार के लिए अग्रिम इलाके के एक गांव में फलों और अन्य वस्तुओं को ले जा रहे ट्रक पर बृहस्पतिवार की शाम घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़