अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता में पाक रहा है सहयोग : कुरैशी

pakistan-is-cooperating-in-peace-talks-between-us-and-taliban
[email protected] । Jan 30 2019 7:12PM

कुरैशी ने इस्लामाबाद में, अफगानिस्तान मामलों पर रूस के विशेष प्रतिनिधि ज़मीर काबुलोव के साथ बातचीत की, जिस दौरान उन्होंने राजनीतिक प्रक्रिया के माध्यम से दशकों पुराने संघर्ष को खत्म करने की आवश्यकता पर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय सहमति की सराहना की।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान मामलों पर रूस के विशेष प्रतिनिधि को बताया कि अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता में पाकिस्तान अपनी साझी जिम्मेदारी और नेक नीयत के साथ सहयोग कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- फियो ने सरकार से की अंतरिम बजट में निर्यात खेप बढ़ाने की मांग

कुरैशी ने इस्लामाबाद में, अफगानिस्तान मामलों पर रूस के विशेष प्रतिनिधि ज़मीर काबुलोव के साथ बातचीत की, जिस दौरान उन्होंने राजनीतिक प्रक्रिया के माध्यम से दशकों पुराने संघर्ष को खत्म करने की आवश्यकता पर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय सहमति की सराहना की।

इसे भी पढ़ें- बजाज फाइनेंसियल सर्विसेज को 851 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

उन्होंने काबुलोव को बताया, ‘‘अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही वार्ता में पाकिस्तान, एक साझी जिम्मेदारी के तौर पर और अच्छी नीयत के साथ सहयोग कर रहा है।’’ कुरैशी ने यह भी उम्मीद जताई कि इस वार्ता के फलस्वरूप स्थायी शांति के लिए अफगानिस्तान में भी एक वार्ता होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़