ईशनिंदा को लेकर Pakistan में विकिपीडिया पर लगाया गया प्रतिबंध हटाया गया

Wikipedia
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कथित ईशनिंदा वाली सामग्री वेबसाइट से नहीं हटा कर मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने के कारण पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक ने ऑनलाइन विश्वकोश (विकिपीडिया) पर प्रतिबंध लगा दिया था।

पाकिस्तान ने विकिपीडिया नामक वेबसाइट पर दो दिन पहले लगाया गया प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से मंगलवार को हटा लिया। कथित ईशनिंदा वाली सामग्री वेबसाइट से नहीं हटा कर मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने के कारण पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक ने ऑनलाइन विश्वकोश (विकिपीडिया) पर प्रतिबंध लगा दिया था। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने आपत्तिजनक सामग्री हटाने के लिए दी गई 48 घंटे की समय सीमा की अनदेखी करने के कारण विकिपीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तीन सदस्यीय एक मंत्रालयी समिति की सिफारिश के बाद, सोमवार को अधिकारियों को विकिपीडिया पर से प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया। पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने प्रधानमंत्री के आदेश को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि वेबसाइट (विकिपीडिया) की सेवाएं तत्काल प्रभाव से बहाल की जा सकती हैं।’’

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने विकिपीडिया और अन्य ऑनलाइन सामग्री से संबंधित मामलों पर गौर करने के लिए एक कैबिनेट समिति भी गठित की है। विकिपीडिया एक निशुल्क ऑनलाइन विश्वकोश है, जिसे दुनिया भर के स्वयंसेवियों द्वारा संपादित किया जाता है। नियामक के प्रवक्ता मलहत ओबैद ने कहा, ‘‘ऐसी चीजों से मुसलमानों की भावनाएं आहत होती हैं।’’

उन्होंने कहा कि वेबसाइट को सुनवाई का अवसर भी दिया गया था, लेकिन उसने न तो ईशनिंदा सामग्री को हटाने के आदेश का पालन किया और न ही प्राधिकरण के समक्ष पेश हुआ। वेबसाइट का संचालन करने वाले विकिमीडिया फाउंडेशन ने पिछले शुक्रवार को कहा था, विकिपीडिया पर कौन सी सामग्री शामिल की गई है या उस सामग्री को कैसे बनाए रखा जाता है, इस बारे में वह फैसला नहीं करता है।’’

आलोचकों ने विकिपीडिया पर प्रतिबंध लगाने के कदम की निंदा करते हुए कहा था कि यह सूचना तक पहुंचने के पाकिस्तानियों के अधिकारों का उल्लंघन है। पाकिस्तान में फेसबुक और यूट्यूब जैसे दिग्गज सोशल मीडिया मंचों पर भी अतीत में ईशनिंदा संबंधी सामग्री को लेकर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़