पीओके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान को पाकिस्तान ने किया खारिज

pok

राजनाथ राजनाथ सिंह केपीओके पर बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि उनका बयान जम्मू-कश्मीर से ध्यान हटाने की एक और कोशिश है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि यह जम्मू-कश्मीर से ध्यान हटाने की कोशिश है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को पाकिस्तान ने रविवार को खारिज किया और आरोप लगाया कि यह जम्मू-कश्मीर से ध्यान हटाने की कोशिश है। जम्मू-कश्मीर के लिए डिजिटल जन संवाद रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने रविवार को कहा कि जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग पाकिस्तान के आधिपत्य से मुक्त होना चाहेंगे और भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे तब संसद का वह प्रस्ताव पूरा होगा कि यह क्षेत्र देश का अभिन्न हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले, अब तक 2,632 की मौत

संसद एक प्रस्ताव पारित कर चुकी है जिसमें पीओके को भारत का हिस्सा बताया गया है। राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालयने कहा कि उनका बयान जम्मू-कश्मीर से ध्यान हटाने की एक और कोशिश है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़