पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अगले सप्ताह UN महासभा सत्र में होंगे शामिल

Pakistan''s Prime Minister will be included next week in UN General Assembly session
[email protected] । Sep 16 2017 2:48PM

अब्बासी विदेश संबंधों की परिषद को संबोधित करेंगे और अमेरिका पाकिस्तान व्यापार परिषद के सदस्यों से बातचीत करेंगे। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ विस्तार से बातचीत भी करेंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र में देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की थी जिसके बाद महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए अब्बासी की अमेरिकी यात्रा ना केवल प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी पहली यात्रा है बल्कि पाकिस्तान की ओर से अमेरिका की पहली उच्च स्तरीय यात्रा है। विदेश कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री महासभा सत्र के इतर कई विश्व नेताओं और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 

उसने बताया कि अब्बासी विदेश संबंधों की परिषद को संबोधित करेंगे और अमेरिका पाकिस्तान व्यापार परिषद के सदस्यों से बातचीत करेंगे। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ विस्तार से बातचीत भी करेंगे। सोमवार से शुरू हो रहे सत्र के अतिरिक्त इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी), जी-77, आर्थिक सहयोग संगठन, दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस), राष्ट्रमंडल, डेवलपिंग-8 और अन्यों जैसे कई क्षेत्रीय और उप क्षेत्रीय संगठनों की मंत्री स्तरीय बैठकें भी होंगी। विदेश कार्यालय ने बताया कि जम्मू कश्मीर पर ओआईसी संपर्क समूह की बैठक भी होगी। उसने कहा, ‘‘पाकिस्तान बहुलवाद का बड़ा समर्थक है और वैश्विक शांति, सुरक्षा और विकास की बहुआयामी चुनौतियों का मिलकर सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के कदमों का समर्थन करता है।’’ 

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘हम जम्मू कश्मीर, सुरक्षा परिषद में सुधारों, आतंकवाद विरोध, मानवाधिकारों, शांति रक्षा और विकासात्मक तथा अन्यों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों समेत हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा और उसका प्रचार करने के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र में रचनात्मक भूमिका निभाते रहेंगे।’’ महासभा के वार्षिक सत्र की खास महत्ता होती है क्योंकि बड़ी संख्या में देश और सरकारों के प्रमुख इसमें भाग लेते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़