पाकिस्तान ने कहा, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के पीड़ितों को न्याय का है इंतजार

pakistan-said-victims-of-samjhauta-express-blast-await-justice
[email protected] । Feb 19 2020 9:38AM

बयान में विदेश कार्यालय ने भारत सरकार से विस्फोट के साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द सजा देकर न्याय करने की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया। बयान में कहा गया कि पीड़ितों को न्याय मिलने का लगातार इंतजार है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलने का लगातार इंतजार है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 13 साल पहले 18 फरवरी को दिल्ली से लाहौर जाने वाली ट्रेन में हुए विस्फोट में 68 यात्रियों की मौत हो गई थी, जिसमें 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में अलग ‘थिएटर कमान’ स्थापित करने की योजना बना रहा भारत: जनरल रावत

बयान में विदेश कार्यालय ने भारत सरकार से विस्फोट के साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द सजा देकर न्याय करने की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया। बयान में कहा गया कि पीड़ितों को न्याय मिलने का लगातार इंतजार है।

इसे भी पढ़ें: CAA पर बोले पीएम मोदी, दबाव के बावजूद कायम हैं और रहेंगे

All the updates here:

अन्य न्यूज़