पाकिस्तान ने कहा, एलओसी पर भारत ने चार सैनिकों की हत्या की

पाकिस्तान सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत की ओर से की गयी गोलीबारी में उसके चार सैनिक मारे गए। पाकिस्तान सेना ने तीन भारतीय सैनिकों को भी मारने का दावा किया।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत की ओर से की गयी गोलीबारी में उसके चार सैनिक मारे गए। पाकिस्तान सेना ने तीन भारतीय सैनिकों को भी मारने का दावा किया। सेना की मीडिया इकाई अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि कोटली सेक्टर, जंदरोट इलाके में एलओसी पर लाइन कम्युनिकेशन रखर-खाव के दौरान भारी मोर्टार और गोलाबारी से निशाना बनाया गया। बयान में कहा गया गोलाबारी में पाकिस्तान के चार सैनिक मारे गए। बयान में दावा किया गया कि तीन भारतीय सैनिक भी मारे गए।
जम्मू में, भारतीय सेना ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके सात सैनिकों को मार गिराया और चार अन्य को घायल कर दिया। शनिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक के मारे जाने के बाद यह कार्रवाई हुयी है।
अन्य न्यूज़