Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

Pakistan Security forces
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
Prabhasakshi News Desk । May 1 2024 9:33PM

तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के दो आंतकवादियों को सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया है। मारे गए आतंकी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य की पंजाब में हत्या करने की साजिश में संलिप्त थे। मारे गए आतंकवादियों की पहचान अदील उर्फ शैफुल्लाह खोरसानी और जैन उर्फ असदुल्लाह खोरसानी के तौर पर की गई है।

लाहौर । सुरक्षा कर्मियों ने तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के दो आंतकवादियों को मार गिराया है। ये प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य की पंजाब में हत्या करने की साजिश में संलिप्त थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आंतकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान जारी कर बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अदील उर्फ शैफुल्लाह खोरसानी और जैन उर्फ असदुल्लाह खोरसानी के तौर पर की गई है। 

बयान के मुताबिक टीटीपी के दोनों सदस्य उस समय मारे गए जब उन्हें प्रांतीय राजधानी लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर बहावलपुर जिले में उनके द्वारा छिपाए हथियारों की निशानदेही कराने के लिए ले जाया जा रहा था। सीटीडी के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ दोनों आतंकवादी संघीय मंत्री रियाज हुसैन पीराजादा की हत्या की साजिश रचने के मामले में संलिप्त थे।’’ पीरजादा को पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष नवाज शरीफ का करीबी माना जाता है। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आतंकवादियों को कुछ दिन पहले बहावलपुर के हासिलपुर इलाके में हत्या के एक मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था और वे पुलिस की हिरासत में थे। 

उन्होंने बताया, ‘‘गत रात दोनों आतंकवादियों को छिपाए गए हथियारों की निशानदेही के लिए लाया गया था, तभी उनके साथियों ने सीटीडी की टीम पर गोलीबारी शुरू करदी। जवाबी कार्रवाई के दौरान निशानदेही के लिए लाए गए दोनों आतंकवादी मारे गए जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे।’’ प्रवक्ता के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों ने पीरजादा की हत्या के लिए टीटीपी के चार सदस्यों की टीम बनाई थी। उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने वाले आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में तलाश अभियान जारी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़