पाकिस्तान ने कथित संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर भारतीय राजयनिक को किया तलब

pakistan-summoned-indian-diplomat-for-alleged-ceasefire-violation
[email protected] । Feb 2 2020 10:26AM

पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग से एक वरिष्ठ राजनयिक को बुलाया और एलओसी के किनारे भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कथित संघर्ष विराम उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शनिवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से किये गये संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर उनके समक्ष विरोध दर्ज कराया। पाक विदेश विभाग ने कहा कि एक फरवरी को नियंत्रण रेखा पर सतवाल सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें: टिड्डियों ने मचाया पाकिस्तान की नाक में दम, इससे कैसे निपटेगी इमरान सरकार

विभाग एक बयान में कहा, ‘‘ ऐसी मूर्खतापूर्ण भारतीय कार्रवाई... से नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण माहौल और बिगड़ता है एवं क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए खतरा पैदा होता है।’’ विदेश विभाग ने भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और इस इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़