पाकिस्तान को मुफ्त में मिलेगा भारत में बना 1.70 करोड़ कोरोना टीका

Pakistan
अभिनय आकाश । Feb 1 2021 7:52PM

पाकिस्तान को कोवाॅक्स कार्यक्रम के तहत ये मिलेगी। पाकिस्तान को इस प्रोग्राम के तहत 1.70 करोड़ भारतीय टीके मुफ्त मिलने का रास्ता साफ हो गया।

पाकिस्तान को भी आखिरकार कोरोना टीकों की मदद मिलने वाली है। पाकिस्तान की इमरान सरकार अभी तक कोरोना टीके का एक भी डोज खरीद नहीं पाई।  चीन ने 22 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान को 5 करोड़ टीके ही दिए। इसके साथ ही चीन ने पाकिस्तान को अपना विमान लाकर खुद ही टीके ले जाने को कहा है। पाकिस्तान को कोवाॅक्स कार्यक्रम के तहत ये मिलेगी। पाकिस्तान को इस प्रोग्राम के तहत 1.70 करोड़ भारतीय टीके मुफ्त मिलने का रास्ता साफ हो गया। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा विधायक को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर विकासशील और गरीब देशों को निश्चित संख्या में मुफ्त टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोवाॅक्स प्लान के तहत सभी देशों को समय पर और उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराएं जाने का लक्ष्य तय किया गया है। पाकिस्तान को 20 फीसदी आबादी के लिए मुफ्त टीका मिलेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़