FATF की ब्लैक लिस्ट से निकलने के लिए पाकिस्तान को करने होंगे और प्रयास

pakistan-will-have-to-make-more-efforts-to-get-out-of-the-black-list-of-fatf
[email protected] । Oct 29 2019 6:02PM

इसके बाद इन मुद्दों पर प्रगति के लिए कई कदम उठाए गए। हालांकि, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एफएटीएफ की अगली बैठक में ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के लिए बाकी के क्षेत्र में भी प्रयास करेंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के प्रमुख ने कहा है कि आतंकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था एफएटीएफ की अगली बैठक में उसकी ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर निकलने के लिए पाकिस्तान को और कदम उठाने होंगे। पेरिस मुख्यालय वाली संस्था ने पिछले साल जून में पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में डाल दिया था और अक्टूबर 2019 तक उसे विभिन्न कदम उठाने के लिए योजना दी गयी थी और ऐसा नहीं करने पर ईरान और उत्तरी कोरिया की तरह उसे काली सूची में रखे जाने का खतरा है। 

इसे भी पढ़ें: पाक और अफगानिस्तान के सीमा पर भारी गोलाबारी, तीन महिलाओं की मौत

एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है और धनशोाधन और आतंक के वित्तपोषण के लिए कदम नहीं उठाने पर आगे कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के गर्वनर रजा बकिर ने सोमवार को कहा कि शुरूआत से मध्य 2019 तक प्रशासन ने दृष्टिकोण पर पुनर्विचार किया।

इसे भी पढ़ें: गैर-भारतीय सिखों को करतारपुर जाने के लिए पर्यटक वीजा देगा पाकिस्तान

इसके बाद इन मुद्दों पर प्रगति के लिए कई कदम उठाए गए। हालांकि, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एफएटीएफ की अगली बैठक में ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के लिए बाकी के क्षेत्र में भी प्रयास करेंगे। बकिर ने दावा किया कि विभिन्न क्षेत्रों में दी गयी योजना पर कार्रवाई के लिए मई और सितंबर के बीच कदम उठाए गए। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक वह धन शोधन रोधी/ आतंकवाद का वित्तपोषण रोकने (एएमएल/सीएफटी) और व्यापार आधारित धन शोधन (टीबीएमएल) पर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़