Chennai के अस्पताल में Pakistani युवती के हृदय का सफल प्रत्यारोपण किया गया

heart transplant
प्रतिरूप फोटो
pixabay

चेन्नई के एक अस्पताल में सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि पाकिस्तान की एक युवती को नयी दिल्ली के 69 वर्षीय अंगदान दाता से हृदय मिलने के बाद नया जीवन मिला है। चिकित्सकों ने जानकारी दी कि कराची की 19 वर्षीय युवती की हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक हुई और उसे हाल ही में छुट्टी दे दी गई है।

चेन्नई । पाकिस्तान की एक युवती को नयी दिल्ली के 69 वर्षीय अंगदान दाता से हृदय मिलने के बाद नया जीवन मिला है। चेन्नई शहर के एक अस्पताल में सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि कराची की 19 वर्षीय युवती की हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक हुई और उसे हाल ही में छुट्टी दे दी गई। युवती ने कहा, ‘‘मैं अब ठीक महसूस कर रही हूं। मुझे वीजा देने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं। यहां मेरा हृदय प्रत्यारोपण हुआ।’’ उन्होंने नया जीवन देने के लिए भारतीय चिकित्सकों को भी धन्यवाद दिया। युवती की मां सनोबर ने कहा कि उनकी बेटी जब चेन्नई पहुंचीं तब वह बहुत बीमार थीं। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आपातकालीन वीजा मिला...चिकित्सकों ने उसे बचा लिया।’’ यहां एमजीएम हेल्थकेयर के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट’ के निदेशक डॉ के.आर. बालकृष्णन ने कहा कि वीजा मिलना कठिन था जबकि इससे अधिक मरीज के परिवार के लिए इलाज का खर्च वहन करना मुश्किल था। बालकृष्णन ने कहा, ‘‘मरीज की मां के पास न तो पैसे थे और न ही कोई संसाधन। बड़ी मुश्किल से, उन्होंने कुछ पैसों का इंतजाम किया और यहां आए। हमें मरीज के अस्पताल में भर्ती होने सहित उसके पूरे खर्च का ख्याल रखना था।’’ अस्पताल ने कहा कि इस साल जनवरी में युवती को नयी दिल्ली के एक मस्तिष्क रूप से मृत अवस्था वाले व्यक्ति से हृदय मिला और प्रत्यारोपण निशुल्क किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़