पाक सिंगर ने ''फिदायिन'' जैकेट पहनकर PM मोदी को दी धमकी

pakistani-singer-rabi-peerzada-threatens-with-a-fedayeen-look

रबी पीरजादा ने ट्विटर पर फोटो शेयर की। जिसमें वह ''फिदायिन'' हमलावरों की तरफ जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं रबी पीरजादा सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसी हरकतें करती रहती हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पॉप सिंगर रबी पीरजादा ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ आग उगला है और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि रबी पीरजादा ने ट्विटर पर फोटो शेयर की। जिसमें वह 'फिदायिन' हमलावरों की तरफ जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें: कनाडा में किंगमेकर बन सकते हैं भारतीय मूल के जगमीत सिंह

इतना ही नहीं रबी पीरजादा सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसी हरकतें करती रहती हैं। इससे पहले रबी पीरजादा ने एक वीडियो शेयर करते हुए भारत और प्रधानमंत्री मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमला करने की बात करते हुए देखी गई थी। यह वीडियो करीब 50 सेकण्ड का था। जब इस वीडियो को गौर से देखा गया तो पता चला कि इस वीडियो में दिखाए गए सांप और मगरमच्छ दरअसल खिलौने की दुकान से खरीदे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: नदी का प्रवाह बदलने की भारत की कोशिश को उकसावे की कार्रवाई समझेगा पाक: कुरैशी

हालांकि इस बार रबी पीरजादा ने फिदायिन हमालवर जैसी जैकेट पहने हुए फोटो शेयर की। इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर चुटकी ली। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि क्या यह पाकिस्तान की नेशनल ड्रेस है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़