फलस्तीन के राष्ट्रपति ने नई सरकार को शपथ दिलाई

palestine-president-administers-oath-to-new-government

वेस्ट बैंक स्थित फलस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख अब्बास ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोहम्मद इश्तयेह की अगुवाई में एक नई कैबिनेट को शपथ दिलाई। इश्तयेह की नियुक्ति से फलस्तीनी प्राधिकरण और हमास के बीच की दरार चौड़ी होने की संभावना है। हमास इस्लामी सैन्य समूह है जो गाजा पट्टी पर शासन करता है।

रमल्ला। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा के हमास शासक के आलोचक रहे और इजराइल के साथ सतत शांति वार्ता के एक समर्थक की अगुवाई वाली नई सरकार को शपथ दिलाई। वेस्ट बैंक स्थित फलस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख अब्बास ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोहम्मद इश्तयेह की अगुवाई में एक नई कैबिनेट को शपथ दिलाई।

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू की जीत अमेरिकी शांति योजना के लिए बेहतर मौका- ट्रम्प

इश्तयेह की नियुक्ति से फलस्तीनी प्राधिकरण और हमास के बीच की दरार चौड़ी होने की संभावना है। हमास इस्लामी सैन्य समूह है जो गाजा पट्टी पर शासन करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़