अल्लाह, माइकल जैक्सन के बाद रूस के राष्ट्रपति के नाम पर भी प्रतिबंध, मां-बाप ने बेटे का नाम रखा पुतिन, स्वीडन सरकार ने कहा- तुरंत बदलो

Putin
अभिनय आकाश । Sep 20 2021 12:33PM

स्वीडन के लाहोम शहर में रहने वाला एक कपल रूसी राष्ट्रपति पुतिन का प्रशंसक है। उनकी तरफ से पहले से ही तय किया गया था कि अगर उनका बेटा होगा तो उसका नाम व्लादिमीर पुतिन ही रखा जाएगा। माना जा रहा है कि स्वीडन के कानून के हिसाब से बच्चों का नाम विवादित नहीं होना चाहिए।

ये तो आपने कई बार सुना होगा की किसी जोड़े ने अपने फेवरेट फिल्मी सितारे या क्रिकेटर के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखा हो। वहीं कई बार अपने पसंदीदा राजनेता के नाम पर भी रखने की रवायत काफी पहले से ही रही है। लेकिन अब स्वीडन में एक ऐसा मामला सामने आया है जब एक जोड़े को अपने नवजात बेटे का नाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नाम पर रखने भारी पड़ गया। जैसी ही स्वीडन की सरकार को इसका पता चला तो उसने यह नाम रखने पर बैन लगा दिया।

इसे भी पढ़ें: रूस में चुनाव के आरंभिक नतीजों में क्रेमिलन समर्थक पार्टी को बढ़त

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वीडन के लाहोम शहर में रहने वाला एक कपल रूसी राष्ट्रपति पुतिन का प्रशंसक है। उनकी तरफ से पहले से ही तय किया गया था कि अगर उनका बेटा होगा तो उसका नाम व्लादिमीर पुतिन ही रखा जाएगा। माना जा रहा है कि स्वीडन के कानून के हिसाब से बच्चों का नाम विवादित नहीं होना चाहिए। स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिया कि कपल द्वारा रखे गए इस नाम को बैन किया जाए और यह नाम बदलवाया जाए।

पहले भी कई नामों पर लग चुका है प्रतिबंध 

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले स्वीडन की सरकार अल्लाह, माइकल जैक्सन और फोर्ड सहित कई नामों को प्रतिबंधित कर चुकी है। जिसका सीधा सा मतलब है कि ये नाम कोई भी मां-बाप अपने बच्चों का नहीं रख सकते हैं। एक वाक्या ऐसा भी देखने को मिला था जब एक माता-पित को अपनी बच्ची का नाम मेटालिका रखने से मना किया गया था, हालांकि बाद में इसे मंजूरी दे दी गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़