फाइजर की कोरोना वैक्सीन का नहीं है कोई साइड इफेक्ट ! ऐसे पहुंचाएगी सभी को फायदा

Pfizer

कंपनी फाइजर का कहना है कि उनके द्वारा बनाई गई वैक्सीन 95 फीसदी कारगर साबित हुई है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी सामने नहीं आया है।

नयी दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर के कई देश कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज ढूंढ़ने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में कई देशों में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं और जल्द ही उत्साहवर्धक नतीजे सामने आने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच खबर आई कि वैक्सीन बनाने में जुटी अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी फाइजर (Pfizer) को बेहद सकारात्मक नतीजे मिले हैं। कंपनी फाइजर का कहना है कि उनके द्वारा बनाई गई वैक्सीन 95 फीसदी कारगर साबित हुई है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी सामने नहीं आया है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बढ़ रहे कोरोना के मामले, वैक्सीन की अग्रिम खरीद के लिए दस करोड़ डॉलर आवंटित 

वैक्सीन हर उम्र और समुदाय के लिए असरदार !

अमेरिकी कंपनी ने कहा कि जल्ह ही फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के पास वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन किया जाएगा। इस वैक्सीन को अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी फाइजर (Pfizer) ने जर्मनी की कंपनी बॉयोएनटेक (BioNTech) ने मिलकर बनाया हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वैक्सीन हर उम्र और समुदाय के लोगों के लिए प्रभावी साबित होगी और इसका कोई भी साइड इफेक्ट अभी देखने में नहीं आया है। ऐसे में इसे एक उम्मीद की किरण की तरह देखा जा रहा है जो कोरोना महामारी को मात देने में अहम भूमिका निभा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 44 हजार लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया था। सामने आए नतीजों में पाया गया कि 65 साल से अधिक उम्र के लोगों में वैक्सीन 94 फीसदी से ज्यादा प्रभावी रही। अमेरिकी कंपनी फाइजर ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन दी गई है उनमें खास साइड इफेक्ट देखने में नहीं आए हैं। एक बात जो सामने आई है वह यह है कि जिन वॉलिंटियर्स को वैक्सीन की खुराक दी गई उनमें से 3.7 फीसदी को ज्यादा थकान हुई लेकिन जब दूसरी बार वैक्सिनेशन किया गया तो इनकी तादाद कम होकर 2 फीसदी रह गई, यही एक समस्या सामने आई है। 

इसे भी पढ़ें: अच्छी खबर! इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध हो जायेगा Covid-19 का टीका 

बता दें कि दोनों कंपनियों द्वारा बनाई गई वैक्सीन मैसेंजर-आरएनए (mRNA) पर आधारित हैं। ट्रायल किए जाने पर जिस तरह से यह वैक्सीन प्रभावी साबित हुई अगर ऐसे ही उत्साहवर्धक नतीजे सामने आते हैं तो यह न सिर्फ कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए बल्कि स्वास्थ्य सेवा के लिए अहम भूमिका अदा कर सकती है।

फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बौरला ने बताया कि अध्ययन के नतीजों से महामारी को समाप्त करने के लिए वैक्सीन बनाने के 8 महीने के ऐतिहासिक सफर में हम अहम पड़ाव पर पहुंचे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़