फिलिप्पे तूफान क्यूबा से फ्लोरिडा की ओर बढ़ा

Philippine storm escalates from Cuba to Florida

क्यूबा के ऊपर ऊष्ण कटिबंधी तूफान फिलिप्पे बन चुका है और यह दक्षिण फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है। यह जानकारी क्यूबा और अमेरिका के मौसम वैज्ञानिकों ने दी है।

हवाना। क्यूबा के ऊपर ऊष्ण कटिबंधी तूफान फिलिप्पे बन चुका है और यह दक्षिण फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है। यह जानकारी क्यूबा और अमेरिका के मौसम वैज्ञानिकों ने दी है। मियामी स्थित नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने बताया कि तूफान उत्तरी हवाना से 80 किलोमीटर दूर है और 28 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। साथ में 40 मील प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं।

एनएचसी ने कहा कि पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलिप्पे का केंद्र तेजी से स्ट्रेट्स ऑफ फ्लोरिडा को पार करेगा और रात भर में फ्लोरिडा कीज़ और रविवार सुबह तक उत्तर पश्चिमी बहामास को पार कर जाएगा। हरिकेन सेंटर ने यह भी चेताया है कि दक्षिण फ्लोरिडा के सभी भागों में संक्षिप्त बवंडर बनने की भी संभावना है। इससे पहले, क्यूबा के नागरिक सुरक्षा विभाग ने नागरिकों को तूफान की चेतावनी दी और कहा था कि इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी, भारी बारिश होगी तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़