20 डालर के नोट में दासता विरोधी आंदोलनकारी महिला का चित्र
वाशिंगटन। अमेरिका के इतिहास में पहली बार एक महिला, दास प्रथा विरोधी आंदोलनकारी हैरियट टबमैन का चित्र 20 डालर के नए नोट के सामने वाले हिस्से पर होगा जो पूर्व राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन की जगह लेगा। यह बात वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने कही। टबमैन का जन्म 1820 में दास के तौर पर हुआ था और उन्होंने सैंकड़ों अन्य को दासता से बाहर निकाला। उनका चित्र 20 डालर के नोट के सामने वाले हिस्से पर होगा जबकि जैक्सन का चित्र पीछे होगा।
ल्यू ने बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के ऐतिहासिक सांकेतिक बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि 10 डालर और पांच डालर के नोट पर महिलाओं और नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले नेताओं के चित्र होंगे। अमेरिकी नागरिकों को लिखे खुले पत्र में ल्यू ने कहा कि 10 डालर के नए नोट पर महिलाओं के मताधिकार के समर्थन में हुए ऐतिहासिक मार्च की तस्वीर होगी और इस तरह वित्त विभाग इस आंदोलन की नेत्रियों- ल्यूक्रेशिया मॉट, सोजॉर्नर ट्रुथ, सुजैन बी एंथनी, एलिजाबेथ कैडी स्टैंटन और एलिस पॉल को सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा कि 10 डालर के सामने वाले हिस्से पर अमेरिका के पहले वित्त मंत्री अलेक्जेंडर हैमिल्टन का चित्र बरकरार रहेगा।
ल्यू ने बुधवार को कहा, ‘‘आज मुझे घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पिछली एक सदी से अधिक समय में पहली बार हमारी मुद्रा पर एक महिला हैरियट टबमैन का चित्र 20 डालर के नोट पर होगा।’’ पिछले जून में ल्यू ने घोषणा की थी कि नए डिजाईन वाले 10 डालर के नोट में एक महिला का चित्र होगा जिसके लिए उन्होंने अमेरिकी लोकतंत्र में महिलाओं के बारे में राष्ट्रीय बहस शुरू की। उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रक्रिया से हमें 10 डालर के नोट के अलावा भी सोचने का प्रोत्साहन मिला। इसके आधार पर मैंने ब्यूरो आफ एन्ग्रेविंग एंड प्रिंटिंग को निर्देश दिया कि 20 डालर, 10 डालर और पांच डालर के नोट को फिर से डिजाईन करने की योजना में तेजी लाई जाए।’’
ल्यू ने कहा, ‘‘हमने हर नोट की शुरुआती अवधारणाओं पर काम करना शुरू किया है जो इस साल जारी रहेगा। हमारा अनुमान है कि 20 डालर, 10 डालर और पांच डालर के नए नोट का अंतिम डिजाईन 2020 तक पेश होगा जो संविधान के 19वें संशोधन की सौवीं वर्षगांठ का मौका भी होगा जिसके तहत महिलाओं को मताधिकार दिया गया था।’’ ल्यू ने कहा कि हैरियट टबमैन का चित्र 20 डालर के नए नोट पर रखने का फैसला हजारों प्रतिक्रियाओं के आधार पर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विशेष तौर पर कुछ टिप्पणियों और बच्चों की प्रतिक्रियाओं से प्रभावित हुआ जिनके लिए हैरियट टबमैन न सिर्फ ऐतिहासिक चरित्र हैं बल्कि हमारे लोकतंत्र के लिए नेतृत्व और भागीदारी के लिए अनुकरणीय व्यक्ति भी हैं।’’
अन्य न्यूज़