Australian Airport पर यांत्रिक समस्याओं के कारण बिना लैंडिंग गियर के उतारा गया विमान

Plane lands
ANI

पुलिस के एक बयान में कहा गया कि विमान में यांत्रिक समस्याएं थीं, जबकि एबीसी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि लैंडिंग गियर ख़राब हो गया था। विमान का स्वामित्व पोर्ट मैक्वेरिए की ईस्टर्न एयर सर्विसेज के पास है।

ऑस्ट्रेलिया में तीन लोगों को लेकर जा रहे एक विमान को सोमवार को न्यूकैसल हवाई अड्डे पर बिना लैंडिंग गियर के सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान ने ईंधन खत्म करने के लिए करीब तीन घंटे तक हवाईअड्डे के ऊपर का चक्कर लगाया।

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन (एबीसी) और पुलिस ने कहा कि ट्विन-टर्बोप्रॉप बीचक्राफ्ट सुपर किंग विमान ने सिडनी के उत्तर में स्थित हवाईअड्डे से पोर्ट मैक्वेरिए की 180 किलोमीटर की यात्रा के लिए उड़ान भरी ही थी तभी सुबह करीब 9.30 बजे पायलट ने यांत्रिक समस्या की ओर ध्यान दिलाया।

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान लगभग तीन घंटे बाद स्पष्ट रूप से बिना किसी घटना के हवाई पट्टी पर उतरा। आपातकालीन सेवाओं के लिए दमकल गाड़ियां और एम्बुलेंस तैयार खड़ी थीं।

पुलिस के एक बयान में कहा गया कि विमान में यांत्रिक समस्याएं थीं, जबकि एबीसी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि लैंडिंग गियर ख़राब हो गया था। विमान का स्वामित्व पोर्ट मैक्वेरिए की ईस्टर्न एयर सर्विसेज के पास है। ईस्टर्न एयर सर्विसेज ने घटना पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़